बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) पयागपुर कार्तिक पूर्णिमा पर पयागपुर क्षेत्र के अलग-अलग तीन स्थानों पर लगा मेला आपस में लोग एक दूसरे से पूछा कुशल क्षेम। क्षेत्र के लखा ही पुतली तारा मैं स्थित पटहुवा, पर तथा वीरपुर के पास बेलकर मंदिर पर क्षेत्रीय मेला कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगा। जहां श्रद्धालुओंने मंदिर पर दान भी किया। इसके अलावा फूलमती घाट तालाब बघेल पर भी मेले का आयोजन किया गया। जहां भी लोग एक दूसरे से मिले और लोगों से कुशल जाना। मेले में स्थानीय प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनी रही।थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे दल बल के साथ मेला स्थलों का जायजा लेते देखे गए।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती