आज़मगढ़ ( राष्ट्र की परमपरा )l शहर के हरबंशपुर मे स्थित सर्वोदय महिला डिग्री कालेज के प्रांगण में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत मोबाइल वितरित किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीकृष्णपाल, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, आजमगढ़, विशिष्ट अतिथि प्रेम प्रकाश राय, सदस्य विकास प्राधिकरण आजमगढ़ एवं पूर्व जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी विद्यालय के संस्थापक / प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव तथा पंकज सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रमिता पर पुष्पार्चना एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीकृष्णपाल तथा विशिष्ट अतिथि प्रेम प्रकाश राय का संस्था के संस्थापक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने शाल व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्वागत व अभिनन्दन किया।
तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीकृष्णपाल तथा विशिष्ट अतिथि प्रेम प्रकाश राय के द्वारा संयुक्त रूप से सत्र 2022 तथा 2023 के बच्चों को मोबाइल वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीकृष्णपाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज के इस आधुनिक जगत में हमें टेक्नालॉजी से जुडे रहने की आश्यकता है। इसलिए प्रदेश की सरकार की तरफ से सभी बच्चों का आधुनिकीकरण करने का यह प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने डिजीटल साक्षरता की ओर बच्चों को अग्रसर होने की बात कही।
इस अवसर पर समस्त अध्यापकगण एवं अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि