Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशखेल सामग्री पाते ही खिल उठे चेहरे

खेल सामग्री पाते ही खिल उठे चेहरे

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान विकास खंड के ग्राम पंचायतों में गठित युवक/महिला मंगल दलों में खेल प्रोत्साहन सामग्री का वितरण ब्लाक प्रमुख संघ के जिला कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल द्वारा विकास खंड सभागार में किया गया।
कार्यक्रम में विकास खण्ड घुघली समेत पनियरा और सिसवा विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के युवक/ महिला मंगल दल के सदस्यों को भी प्रोत्साहन सामग्री वितरित की गयी। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राकेश पटेल ने बच्चों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे खेल प्रोत्साहन सामग्री का उपयोग समस्त ग्राम पंचायत के खिलाड़ी अनिवार्य रूप से करें।सरकार की मंशा अनुरूप खेल के विकास के साथ स्वयं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की बात कही। प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि खेल के क्षेत्र मे अपना सर्वश्रेष्ठ दें और खेल के क्षेत्र में अपने नाम के साथ ही देश का नाम भी गौरवांवित करने के लिए प्रेरित किया।
सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) कमलेश कुमार शाही और सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए सरकार की इस पहल की सराहना की। इस दौरान कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी पंचायत नजीर अहमद, अखिलेश चौधरी, विजय साहनी, धर्मेंद्र कुमार, सुभाष चंद्र मिश्रा उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments