July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कारगिल योद्धाओं की वीरता की कहानी सुन नम हुई आंखें

रोटरी क्लब के सदस्यों ने मोमबत्तियां जलाकर कारगिल योद्धाओं को किया याद

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने बुधवार शाम जिला परिषद मार्केट स्थित गांधी पार्क में फूल चढ़ाकर और मोमबत्तियां जलाकर जिले के दो कारगिल योद्धाओं को याद किया।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष सी.जे.थॉमस ने कहा कि नौतनवा कस्बे में दो कारगिल सेनानियों की शहादत आज भी क्षेत्र के लोगों के लिए एक मिसाल है। क्लब के सचिव डॉ. कृष्णा साहनी ने संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल युद्ध के 23 साल बाद भी इन दोनों सैनिकों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। असिस्टेंट गवर्नर डॉ.भरत ठाकुर श्रीवास्तव ने कहा कि शहीद प्रदीप कुमार थापा का जन्म 1 अगस्त 1960 को नौतनवा कस्बे के महेंद्र नगर में हुआ था। उन्हें 27 दिसंबर 1977 को गोरखा राइफल्स में हवलदार के रूप में नियुक्त किया गया था और 9 नवंबर 1999 को भारत-पाकिस्तान कारगिल युद्ध के दौरान दुश्मन से लड़ते हुए शहीद हो गए।
कारगिल युद्ध में शहीद हुए महराजगंज जिले के इन दोनों जवानों की याद में गांधी पार्क में दो पौधे लगाए गए। पूर्व अध्यक्ष डॉ. एसके वर्मा ने कहा कि ये पेड़ उनकी स्मृतियों को संजोने में मदद करेंगे।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष दशरथ गुप्ता, मीडिया प्रभारी विनोद कुमार गुप्ता, आत्माराम गुप्ता, डॉ. ए वी त्रिपाठी, अनूप कुमार टिबरेवाल, ओम प्रकाश गुप्ता, डॉ. डी.के. साहनी, दिग्विजय सिंह, डॉ परितोष सिंह, सद्दाम हुसैन और देवेश पांडे सहित गांधी आश्रम के तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहे।