
उतरौला/बालरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल लिमिटेड इटई मैदा ,उतरौला में नेत्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन देव आई हॉस्पिटल उतरौला के सौजन्य से किया गया । जिसमें करीब 200 कर्मचारियों के आंखों की जांच की गई। नेत्र शिविर का उद्घाटन इकाई प्रमुख राकेश यादव ने किया। देव हॉस्पिटल उतरौला के आई सर्जन अरुण पाठक ने इस अवसर पर आंखों की बीमारी से संबंधित उपचार तथा इलाज के बारे में लोगों को जागरूक किया श्री पाठक ने कहा कि आंखों का नियमित चेकअप कराया जाना चाहिए ताकि बड़ी समस्या आने से पहले इलाज हो जाए।
उन्होंने बताया कि मोतियाबिंद का इलाज एवं उपचार बेहद आसानी से उतरौला में भी उपलब्ध है। इस अवसर पर गन्ना महाप्रबंधक आरपी शाही ,इंजीनियरिंग हेड कोमल सिंह ,प्रोडक्शन विभाग के राघवेंद्र श्रीवास्तव , एचआर हेड बृजेश मंडल,डॉक्टर विक्रमादित्य प्रधान, फाइनेस विनोद सिंह, केपी सिंह, शाहिद बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश