वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा)
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं 15909 /15910 डिब्रुगढ़-लालगढ़ –डिब्रुगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस को प्रायोगिक आधार पर ठहराव 11 जून,2023 से अगली सूचना तक एकमा स्टेशन पर दिया गया है।
इस अवसर पर रविवार को एकमा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद महराजगंज(बिहार) जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा गाड़ी संo 15909 डिब्रुगढ़–लालगढ़ एक्सप्रेस को एकमा स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में, अवध आसाम एक्सप्रेस को सारण जिले के एकमा स्टेशन पर ठहराव देने के लिए रेल मंत्री एवं रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा की भारतीय रेल यातायात का सबसे सुलभ एवं किफायती साधन है, जो गाड़ियों के समयबद्ध परिचालन एवं सस्ता होने के कारण जनता में लोकप्रिय है। दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारतीय रेल सबसे अधिक यात्रियों एवं गुड्स का परिवहन करती है। हम सभी का कर्तव्य है कि जिस प्रकार रेलवे हमे अपनी समर्पित सेवाएं प्रदान करता है, हम भी उसके राजस्व अर्जन का पूरा ध्यान रखें और टिकट लेकर यात्रा करें।
उन्होंने बताया कि एकमा के यात्रियों की माँग एवं मेरे लगातार अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं० 15909/15910 डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस को छपरा – सीवान रेल खण्ड पर पड़ने वाले एकमा रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव मिला है। इसी क्रम में 11 जून, 2023 से एकमा स्टेशन पर गाड़ी सं० 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस गाड़ी 20:10 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 20:12 बजे लालगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी सं० 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस गाड़ी एकमा स्टेशन पर 02:56 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 02:58 बजे डिब्रूगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी।
इस गाड़ी के ठहराव से एकमा समेत आस-पास की जनता को भी डिब्रूगढ़, तिनसुखिया, दीमापुर, लुमडिंग, गुवाहाटी, कामाख्या, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर छपरा, सीवान, भटनी, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, मुरादाबाद, दिल्ली एवं लालगढ़ तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और यात्रियों को बहुत सुविधा होगी। मैं एकमा रेलवे स्टेशन पर अवध आसाम एक्सप्रेस ठहराव शुभारम्भ पर आप सभी को बधाई देता हूँ।
इस अवसर पर सहायक मंडल इंजीनियर/सीवान राजेश कुमार मिश्रा,सहायक सुरक्षा आयुक्त /छपरा मनोज कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक प्रशांत कुमार, सहायक मंडल सिगनल एवं दूरसंचार पुष्पपेन्द्र कुमार, सहित वरिष्ठ पर्वेक्षक,स्टेशन के रेलवे कर्मचारी एवं भाड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थिति थे।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जनसम्पर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने किया।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया