November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी सम्पन्न कराने के लिए व्यय प्रेक्षक का जनपद में पहुंचे

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा )। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक ब्रजेश किशोर सिंह (आईआरएस) का जनपद में आगमन हो चुका है। व्यय प्रेक्षक खलीलाबाद स्थित पी0डब्लू0डी0 डाक बंगला में सरयू कक्ष में ठहरे हुए है।
    62-संत कबीर नगर संसदीय लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष एवं पारदर्शी सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय प्रेक्षक की नियुिक्त की गयी है। व्यय प्रेक्षक का मो- 9076802528  है। लोकसभा निर्वाचन-2024 से सम्बंधित किसी भी अनियमितता अथवा आदर्श आचार संहिता के उल्लघन की स्थिति में किसी भी जनसामान्य व्यक्ति द्वारा व्यय प्रेक्षक को उनके उक्त मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। प्रेक्षक के साथ अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा जेपी तिवारी, मो. 9411041518 को लाइजन आफिसर नियुक्त किया गया है।