Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा पाठ के साथ, प्रदर्शनी आयोजित

वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा पाठ के साथ, प्रदर्शनी आयोजित

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। राजधानी के रायबरेली रोड स्थित जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर में वसन्त पंचमी के पावन अवसर पर माँ सरस्वती के पूजन–अर्चन के साथ स्कूल के बच्चों द्वारा अपने शिक्षक–शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार के सृजनात्मक प्रोजेक्ट तैयार कर प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी में विशेष तौर पर विद्यार्थियों के द्वारा निर्मित सुरक्षा के लिए अलार्म सिस्टम, गाँव के लिए सोलर सिस्टम, एसी-कूलर का प्रोजेक्ट, पुलवामा हमले का दृश्याँकन और श्रीराम मंदिर का मॉडल बहुत ही आकर्षक रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कर्नल आदि शंकर मिश्र ने फीता काटकर व माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कियाl तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने प्रबंधक नरेन्द्र सिंह यादव एवं प्रधानाचार्य व शिक्षकों के साथ बारी बारी से सभी प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए कर्नल आदि शंकर मिश्रा कहा कि बच्चों के प्रोजेक्ट देखकर व बच्चों में देश व समाज के प्रति जागरूकता देखकर वह स्वयं बहुत प्रसन्न। मुख्य अतिथि ने विशिष्ट अनुभव का उल्लेख करते हुए विद्यालय की उत्तरोत्तर उन्नति व बच्चों के भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा ऐसे ही प्रोजेक्ट पर विशेष ध्यान देने के लिए अपनी तरफ़ से दस हज़ार रुपये संस्था को आर्थिक सहायता देने का अनुरोध कियाl जिसे प्रबंधक ने सहर्ष स्वीकार किया।
इसके पूर्व स्कूल प्रबंधतंत्र ने मुख्य अतिथि का स्वागत फूलमाला पहनाकर किया
कार्यक्रम में प्रबंधक नरेन्द्र सिंह यादव, शिवकांति यादव, विद्या त्रिपाठी, रजनीश सिंह, अवधेश कुमार, अर्चना दीक्षित, सविता यादव, स्नेहा, साक्षी, मनोज शुक्ला, अमीषा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ व विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments