November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अधिशासी अधिकारी नानपारा अधिकारियों के साथ नगर पंचायत रुपईडीहा का किया दौरा

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l नगर पंचायत रुपईडीहा की प्रशासक रेनू यादव ने अपने अमले के साथ मंगलवार को दौरा किया। उनके साथ जे ई विषद सिंह, लिपिक विजय कुमार मनीष वर्मा, रामस्वरूप अग्रवाल, भाजपा जिला सहसंयोजक व्यापार प्रकोष्ठ चमन चौरसिया, श्याम बिहारी अग्रवाल भी मौजूद रहे। आपको बताते चलें नगर पंचायत रुपईडीहा में नरेश कुमार मित्तल के प्रतिष्ठान पर श्रीमती रेनू यादव, प्रभारी अधिशासी अधिकारी नानपारा, विषद सिंह जेई हाजी अब्दुल कलीम एवं समाज सेवक के साथ बैठक का आयोजन किया गयाl जिसमें सड़क निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजने पर विचार किया गयाl
व्यापार प्रकोष्ठ के ज़िला संयोजक राम स्वरूप टेकड़ीवाल,चमन चौरसिया, श्याम बिहारी अग्रवाल ,रतन अग्रवाल, डॉ उमाशंकर, बृज नरेश श्रीवास्तव, रमेश कुमार अम्लानी वरिष्ठ नेता भाजपा कार्यकारिणी सदस्य अंजनी मित्तल, ग्राम पंचायत केवलपुर हाजी अब्दुल कलीम,शेर सिंह कसौंधन वार्ड सदस्य,विजय मित्तल व्यापार संघ अध्यक्ष संतोष मित्तल सहित कस्बे के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। अपने प्रथम दौरे के दौरान रेनु यादव ने मालगोदाम रोड,रामजानकी मन्दिर से जमुनहा गाँव को जोड़ने वाली सड़क,हाईवे से शांतिनगर को जोड़ने वाली सड़को का निरीक्षण किया।उन्होंने बताया कि प्राथमिकता आधार पर इन सड़कों को शासन को प्रस्ताव भेज कर धन राशि निर्गत होने पर निर्माण कराया जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि नवनिर्मित नगर पंचायत रुपईडीहा में सड़कें, नालियों एवं पानी की सप्लाई का अधूरा कार्य अभी तक नहीं हुआ है उसको पूरा किया जाएगा!