
भाटपाररानी/देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)
मामला भाटपार रानी नगर पंचायत का है,नगर पंचायत भाटपार रानी के डॉक्टर मुन्ना पंडित के घर से एक सड़क जो केन यूनियन के तरफ जाती है उस आरसीसी रोड की देखभाल की जाती बजाए इसके उस आरसीसी रोड को ही जर्जर स्तिथि में छोड़ दिया गया है जिससे की बीच सड़क में हुए नाली के निर्माण का जो नाला है।8से 10 जगह उस नाली के उपर खुली हुई है जो कि नगर पंचायत भाटपार रानी के उदासीन अधिशासी अधिकारी के कर्तव्य पालन में लापरवाही के वजह से इस कड़ाके की ठंड में पड़ रहे कोहरे के वजह से कभी भी बड़ी दुर्घटना जान मॉल के का नुकसान का कारण भी हो सकता है।अगर अधिशासी अधिकारी कर्मठता के साथ कर्तव्य परायण हो कर कार्य कर रहे होते तो जनहित का ख्याल निश्चित ही करते किन्तु ऐसा नहीं कर अभी तक सड़क के बीच नाली पर स्लैब नहीं लगा कर खुला छोड़ दिया गया है।अधिशासी अधिकारी भाटपार रानी से उक्त के संबंध में पत्रकार द्वारा पूछे जानने के प्रयास में उनके नंबर पर फोन करने के बाद भी फोन नही उठा है। जिससे उनका पक्ष भी नहीं मिल सका है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस