- कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
- ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
- प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!
- डीडीयू की प्रवेश परीक्षा में देशभर से उमड़े अभ्यर्थी
- अब्बास अंसारी को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका, सजा बरकरार लेकिन मिली जमानत
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में, कृषक उत्पादक संगठनों के गठन एवं कृषि अवसंरचना नीति की समीक्षा हेतु जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कृषक उत्पादक संगठनों के गठन एवं क्रियाकलापों में आने वाली कठिनाइयों को दूर किए जाने के दृष्टिगत समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने बैठक में मुख्य रूप से कृषक उत्पादक संगठनों के माध्यम से जनपद में निवेश को, प्रोत्साहित किए जाने हेतु निवेश को इच्छुक एफ पी ओ से बातचीत की।
इस क्रम में कुछ कृषक उत्पादकता संगठन ने जनपद में निवेश करने की इच्छा व्यक्त की, जैसे खड्डा में फ्लोर मिल, नेबुआ नौरंगिया में खांडसारी उद्योग, तमकुहीराज ब्लॉक में चावल मिल, धर्मपुर बुजुर्ग में फोर्टीफाइड चावल मिल, कसया में आटा/चावल/दाल/मसाला/तेल मिल तथा अन्य कृषक उत्पादक संगठनों ने भी अपनी रुचि दिखाई।
जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक आशीष कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि, संबंधित निवेश के इच्छुक कृषक उत्पादक संगठनों से उनके प्रस्ताव और आवेदन लिए जाएं तथा उस पर आगे कार्यवाही की जाए। इस संदर्भ में उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार को जिलाधिकारी ने आवेदन का फॉर्मेट तत्काल उपलब्ध किए जाने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर नाबार्ड के प्रतिनिधि संदीप कुमार द्वारा कृषक उत्पादक संगठनों को सरकार द्वारा दी जा रही ऋण सुविधा, लोन तथा उस पर सब्सिडी व ब्याज दर आदि की जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, उप निदेशक कृषि आशीष कुमार, जिला कृषि अधिकारी बी आर मौर्य, ए आर कॉपरेटिव शिवजी यादव, कृषक उत्पादक संगठन, प्रगतिशील कृषक आदि मौजूद रहे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!