बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । उत्तरप्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की निदेशक आई ए एस अधिकारी जे, रीभा ने अपने एक दिवसीय बहराइच भ्रमण के दौरान प्रदेश सरकार द्ववारा जिले में संचलित प्रधानमन्त्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत किशनपुर माफी और परेवा खान में निर्माणाधीन पाइप पेयजल परियोजना, रिसिया में निर्माणाधीन कॉमन सर्विस सेंटर और कैसरगंज के राजकीय बालिका इण्टर कालेज में निर्माणाधीन 50 बेड के बालिका छात्रावास का भौतिक/स्थलीय निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा के अलावा कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी भी मौजूद थे।
निर्माणाधीन परियोजनाओं के स्थलीय निरीक्षण के दौरान निदेशक जे रीभा ने कार्यदायी संस्थाओं के जिम्मेदारों को परियोजनाओं को अतिशीघ्र पूर्ण कर हैंड ओवर करने के सख्त निर्देश दिये। कार्यों के भौतिक निरीक्षण के पश्चात निदेशक जे रीभा ने देवीपाटन मण्डल के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बहराइच विकास भवन के सभागार में मण्डलीय समीक्षा बैठक की ।
बैठक में गोण्डा,बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच के विभागीय अधिकारियों के अलावा इन जनपदों में प्रधानमन्त्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं की निर्माण एजेन्सियों के अधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा बैठक के दौरान निदेशक जे रीभा ने निर्माण एजेन्सियों के अधिकारियों को परियोजनाओं की यू सी ,थर्ड पार्टी निरीक्षण, आख्या, फोटो ग्राफ़स समय से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया साथ ही परियोजनाओं को गुणवत्ता और प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण करते हुवे विभाग को हस्तांतरित करने के निर्देश दिये।गौर तलब हो कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग उत्तरप्रदेश के निदेशक के पद पर आसीन आई ए एस अधिकारी जे रीभा ने जब से अपना कार्यभार संभाला है प्रदेश के जनपदों में लगातार भ्रमण के कारण विभागीय कार्यों में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है कार्यों में तेजी आई है और कई वर्षों से लंबित परियोजनाओं की द्वितीय क़िस्त भी जारी हुई और बहुत सी परियोजनाएं पूर्ण हुई हैं । निदेशक द्ववारा जहां अवशेष परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराने पर विशेष बल दिया जा रहा है वहीं विभागीय कार्यों में गुणवत्तापूर्ण प्रगति होने से काफी सुधार हुआ है।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष