
गड़ौरा,बकुलडीहाव बरगदहीं में कुल 253 शीशी नेपाली शराब बरामद
आबकारीअधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत महराजगंज जिले में अवैध शराब के विरुद्ध संघन कार्यवाही की गई। आबकारी विभाग की टीम ने ठूठीबारी थाना क्षेत्र के गड़ौरा, बकुलडीहा व निचलौल थाना क्षेत्र के बरगदहीं में छापेमारी कर भारी मात्रा में नेपाली देशी शराब बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपितों में ग्राम पंचायत गड़ौरा निवासी दिनेश गुप्ता पुत्र बालमुकुंद के घर से 227 शीशी नेपाल निर्मित किसमिस सौफी देशी शराब बरामद की गई। आरोपीत के खिलाफ ठूठीबारी थाने में धारा 60/63 संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम 1910 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं ग्राम बकुलडीहा में मनोज चौहान की दुकान से 13 शीशी किसमिस सौंफ व 07 टेट्रा पैक बंटी बबली शराब बरामद हुई, इसके अलावा थाना निचलौल क्षेत्र के ग्राम बरगदहीं में अजय कसौधन के पास से 15 टेट्रा पैक बंटी बबली देशी शराब मिलने पर तीनों आरोपित के विरूद्व मामला दर्ज किया गया। छापेमारी टीम में आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव, प्रधान आरक्षी प्रदीप कुमार, आरक्षी बृजेश पाल तथा महिला आरक्षी कुमारी पूजा की अहम भूमिका रही। आबकारी विभाग के लोगो ने बताया कि आगे भी कार्यवाही जारी रखी जायेगी ।
More Stories
राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान का आम जनमानस में करें प्रचार प्रसार: एडीजे
रोजगार मेले में 159 का चयन
विश्व युवा कौशल दिवस पर वृहद रोजगार मेले का आयोजन