
400 किलोग्राम महुआ लहन बरामद कर किया गया नष्ट
सिद्धार्थनगर(राष्ट्र की परम्परा)। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान में मंगलवार को संयुक्त आबकारी आयुक्त गोरखपुर जोन गोरखपुर व उप आबकारी आयुक्त, बस्ती प्रभार बस्ती के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों की टीम द्वारा मिश्रौलिया थाना छेत्र के ओदनवाताल, जुकईला, शुभोली, सुपौली नानकार आदि स्थलों पर
निरीक्षक संजय कुमार पांडेय व टीम द्वारा दबिश दी गयी। संजय कुमार पांडेय ने बताया की नदी के बंधे के किनारे सुनसान जगहों पर जमीन के अंदर गड्ढों में प्लास्टिक के डब्बों में छिपा कर रखा गया था। दबिश के दौरान लगभग 400 किलोग्राम महुआ लहन बरामद हुआ। जिसे मौके पर नष्ट किया गया। तलाशी के दौरान लगभग 46 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई, बरामद शराब को कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 2 अभियोग पंजीकृत किए गए।आबकारी टीम में दिनेश कुमार पांडेय, राम महेश, वीरेंद्र कुमार प्रधान, सैलेश सिंह, मोनी शुक्ला शामिल रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम