November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कार्यक्रम आयोजित कर उत्कृष्ट शिक्षकों को किया गया सम्मानित

👉उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को बीईओ ने किया सम्मानित

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)5 सितम्बर…

देश के द्वितीय राष्ट्रपति व महान शिक्षाविद डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के अवसर पर पडरौना बीआरसी परिसर में आयोजित उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षा के उन्नयन को समर्पित विकास खंड के 10 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए बीईओ पंकज कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को उसकी जिन्दगी में सफलता के लिए एक शिक्षक का बड़ा हाथ होता है। शिक्षक वो होता हे जो हमें जीवन जीने की कला सिखाता है। सही क्या है और गलत क्या है, इसकी पहचान कराता है। बेहतर शिक्षक वो नहीं जो आपको समझाये बल्कि वह है जो आपको समझने के लायक बना दे।जब हम छोटे होते हैं तब शिक्षक एक कुम्हार की तरह अपने ज्ञान रूपी हाथो से हमारे अंदर संस्कारो का सिंचन और हमें एक मजबूत अकार प्रदान करते हैं और हमें सही मार्गदर्शन देते हैं। नोडल शिक्षक संकुल इंद्रजीत मणि त्रिपाठी ने कहा कि गुरु हमें ज्ञान प्रदान करते हैं, संस्कार और ज्ञान से हमारे भविष्य का निर्माण होता हे और जब हमारे भविष्य का निर्माण होगा तब हमारे देश के भविष्य का भी निर्माण होगा। निर्माण व प्रलय दोनों ही शिक्षक की गोद में पलते हैं। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय बैजनाथपुर की शिक्षिका नेहा साहू, प्राथमिक विद्यालय साड़ी बुजुर्ग तिवारी टोला के अनुपम त्रिपाठी, प्राथमिक विद्यालय मंगलपुर नौतन हर्दो की वंदना शुक्ला, उच्च प्राथमिक विद्यालय जिगना की अनुपम देवी, प्राथमिक विद्यालय गांगरानी की आसीमा सिंह, प्राथमिक विद्यालय इनरही की ममता मौर्य , प्राथमिक विद्यालय जंगल गायघाट की वंदना सिंह, प्राथमिक विद्यालय कुबेरस्थान के प्रशांत पांडेय, प्राथमिक विद्यालय नादह की रेखा श्रीवास्तव व प्राथमिक विद्यालय (कन्या) साहबगंज ( नगर क्षेत्र) की शिक्षिका सुमन जायसवाल को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।इस अवसर पर इंदरजीत मणि त्रिपाठी ,प्रवीण पांडेय, कुंजेश्वर सिंह, अमरदीप शुक्ला, सुनील दुबे , राकेश पांडे, व्यास सिंह, परशुराम तिवारी , अनूप सिंह, मेहरुद्दीन अली, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

संवादाता कुशीनगर…