November 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सर्वोत्कृष्ट रहा ब्लूमिंग बड्स स्कूल का रिजल्ट, 10वीं में शेखर 97% व 12वीं अन्वेषा 94.2% के साथ ‘शिखर’ पर

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। सत्र 2022-23 की बोर्ड परीक्षा में जिले मे लगभग 99 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। ब्लूमिंग बड्स स्कूल, खलीलाबाद का हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट का रिजल्ट उत्कृष्ट रहा। घोषित परिणाम में स्कूल के 10 वीं के शेखर कौशिक 97% प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त कियाl निशात कौसर ने 95% के साथ द्वितीय व अमित सिंह ने 94.2% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहेl
इण्टरमीडिएट की परीक्षा में अन्वेषा राय ने 94.2% प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सुप्रिया ने 93.4% प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया एवं समीक्षा राय ने 93.0% प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
जनपद ही नहीं आसपास के जिलों में सर्वोत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए प्रसिद्ध बलूमिंग बड्स स्कूल में इण्टरमीडिएट के छात्र / छात्राओं ने अपनी गरिमापूर्ण स्थिति बनाये रखते हुए शानदार उपलब्धि प्राप्त कर जनपद में अपना विशिष्ट स्थान बनाया है साथ ही विद्यालय एवं गुरूजनों की गरिमा को भी गौरवान्वित किया है।
एमडी श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी,भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी, चैनल मैनेजर रितेश त्रिपाठी, राजेश पाण्डेय, प्रधानाचार्य शैलेश त्रिपाठी, अनूप कुमार, शानू उपाध्याय, तरुण कुमार इत्यादि ने बच्चों का मुंह मीठा करते हुए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।