Thursday, December 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशक्रिकेट लीग मैच में सलेमपुर एवं सहोदरा देवी क्रिकेट टीम का शानदार...

क्रिकेट लीग मैच में सलेमपुर एवं सहोदरा देवी क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को बी आर डी बी डी पी जी कॉलेज आश्रम बरहज के मैदान में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त एवं देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित, क्रिकेट लीग मैच देवांश क्रिकेट एकेडमी और सहोदरा देवी क्रिकेट एकेडमी सलेमपुर रेड (सीनियर) के बीच खेला गया। जिसमें सहोदरा देवी क्रिकेट एकेडमी सलेमपुर रेड (सीनियर)
9 विकेट से विजई रहा।
खेल शुरू होने से पहले देवांश क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, निर्धारित 35 ओवर के मैच में देवांश क्रिकेट एकेडमी 23.5 ओवर में 91 रनों पर ऑल आउट हो गई, जिसमें सुनील त्रिपाठी ने 20, आकाश यादव ने 19, अभिषेक ने 17 तथा लकी यादव ने 10 रनों का योगदान दिया। सलेमपुर रेड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सरजीत यादव ने 4, जयदेव राजवंश ने 3 तथा अंशुमान जायसवाल ने दो विकेट चटकाया।
92 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहोदरा देवी क्रिकेट एकेडमी सलेमपुर रेड ने, 7 ओवर में मात्र एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर जीत हासिल की। मैच में जयदेव राजवंश ने 26 बॉल पर 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 60 रन तथा प्रिंस ने 20 रनों का योगदान दिया।देवांश क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए एक विकेट आर्यन गिरी ने प्राप्त किया।
इस दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले सलेमपुर के जयदेव राजवंश को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस दौरान देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष/प्रभारी सचिव नागेन्द्र त्रिपाठी, वरिष्ठ संयुक्त सचिव कलाम खान, क्रिकेट कोच शाने हबीब, तारकेश्वर साहनी सहित अन्य सीनियर खिलाड़ी उपस्थित रहे।
बुधवार का मैच स्टार बेकर्स इलेवन और आल द बेस्ट क्रिकेट एकेडमी पथरदेवा के बीच सुबह 9 बजे से बी आर डी बी डी पी जी कॉलेज आश्रम बरहज के मैदान में खेला जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments