Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपूर्व माध्यमिक विद्यालय में वितरित हुआ परीक्षा परिणाम

पूर्व माध्यमिक विद्यालय में वितरित हुआ परीक्षा परिणाम

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) पूर्व माध्यमिक विद्यालय मझवालिया न 4 मे वार्षिक परीक्षा के उपरांत बच्चो को मार्कशीट वितरित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बच्चो की दादी को रखा गया और ग्राम के ग्रामवाशी मोनू मद्धेशिया परमेश्वर पटेल पिंटू पटेल और लोग मौजूद थे कक्षा 6 के छात्र सन्नी पांडेय, कक्षा 7 के छात्र अंबिका,कक्षा 8 शुभम आए
इन सभी बच्चो कॉपी पेन इत्यादि सामग्रियां देकर उत्साह वर्धन किया गया । प्रथम आए बच्चो को मेडलिप की आवर्त शारणी दिया गया स्कूल के प्रधानाध्यापक अभिषेक सिंह ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया और कहा की रिजल्ट जो आया है उससे खुश होना है और अधिक मेहनत करना है। आत्ममूल्यांकन करके अपने को अधिक मजबूत करना है और अपने माता पिता देश का नाम रोशन करना है अंत मे मधुकांती चौधरी ने बच्चो को मिठाई खिला के और कामयाब होने का आशिर्वाद दिया चांदनी अर्चना चौरसिया शिंकी विवेक पटेल रोशन पांडेय अनूप अंजली सभी बच्चे रिजल्ट पा कर खुश नजर आए ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments