महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां नगर स्थित गांधी चौक पर बांग्लादेश में हिन्दू समाज पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ पूर्व सैनिकों ने बांग्लादेशियों का फूका पुतला।
विजय दिवस 16 दिसंबर को पूर्व सैनिक सेवा समिति मनोज राना के तत्वावधान में विजय दिवस न मनाकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार एवं बहन-बेटियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार व मंदिरों को तोड़ने पर पूर्व सैनिकों ने बांग्लादेशियो का पुतला जलाकर बांग्लादेश मुर्दाबाद का नारा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान कैप्टन हरि बहादुर गुरूंग, हवलदार मनोज कुमार राना, विजय थापा, मिट्ठू थापा,बिनोद उपाध्याय, केश बहादुर गुरूंग, राज बहादुर गुरूंग, नायब सूबेदार रिखी राम थापा, सूबेदार आनन्द थापा, हवलदार सुंदर शाही, गुलाब प्रधान, सागर गुरूंग, ओम प्रकाश वर्मा, अनिल क्षत्रीय, रमेश सिंह, परमेश्वर यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहें।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती