
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। भागलपुर ब्लाक के शुक्ल के प्राईमरी विद्यालय मे प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत रहे रवी सिंह का स्थानांतरण होने पर विद्यालय प्रांगण मे एक विदाई व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहा इन्हे स्मृति चिन्ह, अंगबस्त्र, डायरी पेन आदि देकर सम्मानित किया गया । इनके द्वारा विद्यालय में किए गए कार्यों की जमकर सराहना की गयी। वही नवागत शिक्षक हरिश्चन्द्र चौधरी का तिलक लगाकर विद्यालय परिवार व शिक्षकों ने फुलमाला पहना जोरदार स्वागत किया गया। फिर विभिन्न प्राथमिक विद्यालय से आए शिक्षकों ने संबोधित किया। रवी प्रताप सिंह के स्थानांतरण सभी ने उन्हे नम आंखे से विदाई दी। इस अवसर पर सभी ने इनके कार्यो की जमकर सराहना की। इस कार्यक्रम में शिक्षक धर्मेंद्र नाथ तिवारी, हरिश्चन्द्र चौधरी, संजय पाण्डेय, संगीता यादव,अखण्ड चौधरी,शिवानंद यादव, विनित कुमार,अच्छेलाल यादव, राजेश यादव, बलवन्त सिंह, रामा अनुज, व्यास यादव , महन्थ कुशवाहा, पविण चौबे,बागेश पाण्डेय,अनुप सिंह,आभा शुक्ला, मनोज कुमार,रंजना,सिमा,रमा देवी,विनोद ,दिनेश,शिवानंद आदि लोग उपस्थित थे।
More Stories
जनपदीय जाति प्रमाण समिति की बैठक में डीएम महेन्द्र सिंह तंवर ने दिए निर्देश
एक पेड़ माँ के नाम केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह प्रकृति और मातृ ऋण से जुड़ी भावनात्मक पहल है- सुभाष यदुवंश
चार साल से अधूरा पड़ा खड़ंजा बना ग्रामीणों के लिए मुसीबत का कारण