
भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। देवरिया जिले की एकलौती एवं एवं एशिया की सबसे पुरानी चालू हालत में शेष बची बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल शुगर लिमिटेड, परिसर स्थित बजाज देवालय स्थल में छ: दिवसीय स्थापत्य वास्तु कथा ज्ञान यज्ञ के द्वितीय दिवस में अपने उद्बोधन में उत्तराखंड से पधारे आचार्य सुशील बलूनी द्वारा दिशा ज्ञान, भूमि के प्रकार, एवं अवस्था व उर्जा स्तरों की विस्तार से चर्चा कर अपनी बात को रक्खा। वहीं विद्वान आचार्य ने बताया कि भवन निर्माण में दिशाओं एवं कोणों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। पद विन्यास, ब्रह्म स्थान व कोण तथा दिसा के हिसाब से किया गया निर्माण स्वतः ही उत्तम भाग्य लेकर आता है। आचार्य बलुनी के अनुसार आपका भवन आपकी स्थान कुंडली है। यदि भवन वास्तानुरूप बना हो तो जन्म कुंडली के दोषों का हरण करने वाला होता है। आचार्य ने बताया कि भूमि की दूषित अवस्थाओं जैसे शुप्त-मृत अवस्था अथवा अर्ध जागृत अवस्था में किया गया निर्माण कष्टकारी होता है। भवन का निर्माण अच्छे मुहूर्त में सदैव दक्षिणाव्रत करना चाहिये।
तीन घंटे चले उद्बोधन में आचार्य बलूनी जी ने श्री हनुमान जी का अपने आराध्य भगवान श्री राम के प्रति अगाध प्रेम-समर्पण तथा जीवन पर्यंत राम-दूत बने रहने का आशय समझाते हुए हनुमान जी के जीवन पर विशेष प्रकाश डाला। आज के इस कथा के दौरान दिव्य सुंदर कांड का पाठ भी किया गया।
वहीं इस अवसर पर स्थानीय पब्लिक स्कूल के बच्चो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसकी स्थानीय उपस्थित जनों द्वारा काफी सराहना भी की गई। जबकि इस अवसर पर मुख्य रूप से बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल प्रतापपुर इकाई के प्रमुख प्रधान प्रबंधक खुशवंत सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी जगदीप कौर सहित प्रतापपुर केन यूनियन चेयरमेन के प्रतिनिधि धनंजय सिंह बघेल, जोनल एचआर हेड नरेंद्र कुमार शुक्ला , केन हेड आरके शर्मा, अकाउंट हेड रविंद्र जायसवाल, आईटी हेड अमित श्रीवास्तव, एचआर हेड दिनेश तिवारी, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन केपी सिंह, संदीप खोखर , नील रतन सिंह, शरद मिश्रा, रामेश्वर सिंह, प्रिनू देवी, विनीता श्रीवास्तव, प्रतिमा सिंह,कविता पांडेय, रेखा जयसवाल, मीरा सिंह, अनीता सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव, उमा देवी, रीता तिवारी, आरती श्रीवास्तव, निशा सिंह, नंदनी श्रीवास्तव, गुड़िया यादव, कुसुम तिवारी, छाया कुमारी, करिश्मा थापा, निर्मला थापा, लक्ष्मी थापा, अजय सिंह, राणा प्रताप सिंह, विपिन दुबे चंदन यादव सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी जन परिवार के साथ उपस्थित रहे। वहीं इस वास्तु यज्ञ कथा में दूर दराज से क्षेत्रीय कृषक सहित सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं,बच्चे उपस्थित रहे।
More Stories
गर्ल्स इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय स्काउट गाइड कैंप
सिसोटार में बलिया बलिदान दिवस पर शहीद राजकुमार बाघ को किया गया नमन
बलिया बलिदान दिवस पर सेनानी पं. वृंदावन मिश्रा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित