
केवल पार्टी कार्यकर्ता ही लड़ेंगे चुनाव
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी की जनपद मुख्यालय पर आयोजित जिला पदाधिकारियों की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर ने आगामी 10 नवंबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने की अपील किया, साथ ही गांव-गांव चौपाल लगाकर प्रत्येक बूथ के लिए 10 यूथ तैयार करने का सुझाव दिया।
अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर ने कहा कि छोटे-छोटे राज्यों से ही सर्वांगीण विकास की परिकल्पना सफल होगी, इसलिए पूर्वांचल को अलग राज्य का दर्जा नहीं दिया जाना चाहिए तभी सबका साथ सबका विकास का नारा फलीभूत होगा।
राजभर देवरिया में जनपद, विधानसभा एवं ब्लाक के प्रमुख पदाधिकारी की बैठक को संबोधित कर रहे थे । उन्होने कहा कि समाज के हर वर्ग का विश्वास सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी पर बढा है और चारों तरफ लोग सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के साथ खड़ा होकर काम करने के लिए तैयार हैं। आवश्यकता इस बात की है कि हम सभी पदाधिकारी गांव-गांव चौपाल लगाकर लोगों को पार्टी के मिशन को समझाएं और उन्हें पार्टी से जोड़ते हुए समाज हित में पार्टी को मजबूती प्रदान करें। राजभर ने कहा कि आगामी 10 नवंबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बैठक आहूत की गई है जिसमें राष्ट्रीय, प्रदेश, मंडल ,जनपद, विधानसभा स्तर एवं ब्लॉक अध्यक्ष सभी पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना है। इस बैठक में प्रमुख पदाधिकारी के साथ बातचीत करके पार्टी की अगली रणनीति पर विचार किया जाएगा और सर्वसम्मति से जो निर्णय आएगा उसके आधार पर पार्टी आगे मजबूती से कार्य करेगी।। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने समाज के हक और हुकुक के लिए एकजूट होकर आगे बढ़ने की जरूरत है, और राजनीति में भी उचित भागीदारी प्राप्त करने के लिए अपनी ताकत दिखाने की जरूरत है। राजभर ने कहा कि समाज में चौपाल लगाकर पार्टी के मिशन को समझाना होगा और समाज के लोगों से ही चंदा लेकर समाज हित में कार्य करना होगा । यदि आप सभी लोग इसी तरह से पूरे समर्पण और मनोयोग से पार्टी संगठन का कार्य करेंगे तो आने वाले दिनों में सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी अपने समाज के एक दर्जन कार्यकर्ताओं को सदन में पहुंचाने में सफल हो सकेगी। उन्होंने कहा कि अपने बीच के कार्यकर्ताओं के सदन में पहुंचते ही दबे, कुचले, शोषित, वंचित,पिछड़े, दलित एवं अल्पसंख्यक वर्ग की लड़ाई मजबूती से लड़ी जा सकेगी और सबको उनका हिस्सा मिल सकेगा।
बैठक में प्रमुख रूप से अभय नन्दन वर्नवाल,गोपाल शरण कन्नौजिया, उग्रसेन राजभर, अनिरूद्ध राजभर, विश्वम्भर कुशवाहा, शम्भू राजभर, रमाकांत राजभर, शिवचन्द कन्नौजिया, श्री कान्त राजभर, गुड्डू राही, छोटेलाल राजभर, धरीछन राजभर, रामसेवक कुशवाहा, योगेंद्र विश्वकर्मा, मुन्ना अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!