July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पार्थेश्वर पूजन से पूर्ण होती है प्रत्येक मनोकामना

सलेमपुर(राष्ट्र की परम्परा)
परशुराम धाम सोहनाग में चल रहे शिवपुराण कथा के द्वितीय दिवस के अंतर्गत आचार्य ब्रजेश मणि त्रिपाठी ने कहा की, पार्थेश्वर पूजन से जिस व्यक्ति को जिस प्रकार की कामना करनी होती है हर प्रकार की कामना पूर्ण होती है। आगे उन्होंने विद्देस्वर संहिता के अंतर्गत शिवलिंग की उत्पत्ति और पार्थेश्वर लिंग पूजन गहन विश्लेषण किया।
उन्होंने कहा की शिव लिंग का पूजन मोक्ष देने वाला है। अन्य देवों के विग्रह रूप में पूजा फलदायी है लेकिन शिव पूजा में लिंग पूजन का विशेष महत्व है। कलियुग के मनुष्यों को केवल शिव लिंग के दर्शन मात्र से मुक्ति मिल जाती है। पार्थेश्वर पूजन का कलियुग मे विशेष महत्व है। मुख्य यजमान के रूप में प्रधान भूपेन्द्र सिंह उपस्थित रह। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्य , मृत्युंजय पाण्डेय,आदर्श तिवारी आदि मौजदू रहे ।