July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लोकतंत्र के उत्सव में प्रत्येक मत यज्ञ में आहुति के समान: प्रो. पूनम टंडन

देवरिया जिले में बिहार सीमा से लगे दो महाविद्यलय, दो इंटर कालेज तथा तीन गांव में डीडीयू की कुलपति ने मतदाता जागरूकता के लिए सभाएं, मतदान के लिए शपथ दिलाई

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा सातवें व अंतिम चरण में 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में आम जनमानस की बढ़ चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विश्वविद्यालय तथा विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में बृहद मतदाता जागरूकता अभियान के पहले दिन कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने शनिवार को देवरिया जिले दो महाविद्यलय, दो इंटर कालेज तथा तीन गांवों में मतदाता जागरूकता के लिए सभाओं को सम्बोधित किया तथा वोट करने के लिए शपथ भी दिलाई।
कुलपति ने इस अभियान में मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतसिया कोठी तथा दो इंटर कॉलेज में सभा की तथा तीन गांव टीकमपार, अहिरौली बघेल, जामहाता में चौपाल लगाई। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने सभी को लोकतंत्र में मतदान के मूल्य को समझाया तथा वोटिंग के लिए शपथ भी दिलाई।
लोकतंत्र के इस विराट महोत्सव में बढ़ चढ़कर कर भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने विश्वविद्यालय के अपने नियमित कार्यों निपटने के बाद शहर से लगभग 100 किलोमीटर दूर देवरिया जिले के बिहार की सीमा पर स्थित जगहाता गांव में ग्राम चौपाल में सहभाग किया। कुलपति अपने साथ विश्वविद्यालय की एक पूरी टीम लेकर गई थी। जिसमें अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दुबे, डा. आमोद कुमार राय, डा. शैलेश सिंह एवं डा. रजनीश श्रीवास्तव शामिल थे।
कुलपति ने गांव के बीचों बीच ग्रामवासियों को वोट देने की शपथ दिलाई। उन्होंने सशक्त लोकतंत्र की विशेषताओं को प्रगट करते हुए ग्रामवासियों से आह्वान किया कि आप शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करते हुए रोल मॉडल बनने का प्रयास करिए तभी हमारा यहां आना सार्थक होगा। ग्रामवासी अपने बीच
विश्वविद्यालय की मुखिया को पाकर निहाल हो रहे थे। इस आयोजन को सफल बनाने में मदन मोहम मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधक राघवेंद्र विक्रम वीर सिंह एवं भानु प्रताप सिंह ने सहयोग किया।
ग्राम चौपाल के बाद कुलपति मदन मोहम मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पहुंची जहां उन्होंने एक बड़ी सभा को संबोधित लिया और उपस्थित प्रत्येक जन को मतदान अवश्य करने का शपथ दिलाई हैं। महाविद्यालय में कुलपति का स्वागत प्रबंधक राघवेंद्र सिंह एवं प्राचार्य डा. सतीश चंद्र गौर ने किया। सभा का सफल संचालन डा. पवन राय ने किया।
इसीक्रम मे कुलपति टीकमपार एवं अहिरौली बघेल के गांव पहुंची और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण वासियों को संबोधित किया।
अंत में अपनी टीम के साथ कुलपति बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतसिया कोठी पहुंची और एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि तीन लाख बच्चे और पांच हजार से अधिक अध्यापक हमसे जुड़े हैं। यदि इनमें से प्रत्येक दस मतदाताओं को अपने से प्रेरित करे तो साढ़े तीस लाख मतदाता बढ़ सकते हैं। प्रबंधकों की भूमिका और बढ़ जाती है। आपके माध्यम से परिजन को भी जोड़ा जा सकता है। सभी बहनों और माताओं को लेकर आइए। इसके साथ ही संग्राम सिंह इंटर कॉलेज, अहिरौली बघेल में भी ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।