
विश्व पर्यावरण दिवस पर गोरखपुर विश्वविद्यालय में विविध आयोजन
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के द्वारा महायोगी गुरु श्रीगोरक्षनाथ शोधपीठ एवं जिला वन विभाग तथा गोरखपुरिया भोजपुरिया के सहयोग से महाराणा प्रताप परिसर में पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने हेतु कुलपति प्रो. पूनम टंडन के द्वारा पौधरोपण किया गया। महाराणा प्रताप परिसर स्थित महायोगी गुरु श्रीगोरक्षनाथ शोधपीठ में इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. पूनम टंडन के संरक्षण में एक पर्यावरण जागरूकता सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम में कुलपति ने कहा कि मानव और पर्यावरण एक दूसरे के पूरक हैं। आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण को अनुकूल बनाने में हर व्यक्ति को अपने आसपास एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए।
पौधरोपण द्वारा ही प्रदूषित पर्यावरण से समाज को बचाया जा सकता है।
उन्होंने वृक्षों के रखरखाव पर जोर देते हुए वृक्षों के संरक्षण की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर घटते पेड़ एवं बढ़ते प्रदूषण के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दुबे, शोधपीठ के उपनिदेशक डॉ. कुशल नाथ मिश्र, अधिष्ठाता, शिक्षा संकाय, प्रो. सरिता पाण्डेय, डॉ. विभाष मिश्र, डॉ. महेंद्र सिंह, डा. अमित उपाध्याय, दीपेंद्र मोहन सिंह, जिला वन अधिकारी विकास यादव, गोरखपुरिया भोजपुरिया के विकास श्रीवास्तव, नरेंद्र मिश्र, सहायक ग्रंथालयी डॉ. मनोज कुमार द्विवेदी, रिसर्च एसोसिएट डॉ. सुनील कुमार, शोध अध्येता हर्षवर्धन सिंह, डॉ. रणंजय सिंह, प्रिया सिंह, चिन्मयानन्द मल्ल आदि बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
