Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशराज्य मंत्री के नेतृत्व में हर घर तिरंगा रैली का आयोजन

राज्य मंत्री के नेतृत्व में हर घर तिरंगा रैली का आयोजन

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से पहले हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस यात्रा का शुभारंग अहमदाबाद से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय ध्वज के प्रदर्शन के माध्यम से राष्ट्रीय गौरव और एकता को बढ़ावा देना है।ये अभियान देशभक्ति और राष्ट्रीय पहचान की भावना को मजबूत करते हुए नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के व्यापक अभियान की पहल का हिस्सा है।बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने देशभर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया है। इस दौरान केंद्र सरकार ने नागरिकों से हर घर, दुकान और दफ्तर पर तिरंगा फहराने का आग्रह किया है।

पीएम मोदी ने की थी राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील

इससे पहले, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों से 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पार्टी के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की थी। 28 जुलाई को 112वीं ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री मोदी ने सभी भारतीयों से स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में हिस्सा लेने का आह्वान किया था। इसी कर्म में सलेमपुर विधान सभा क्षेत्र के सलेमपुर नगर स्थित डाक बंगले से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया इस यात्रा का आयोजन विधानसभा के संयोजक पुनीत पाठक जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा नेतृत्व में किया गया । इस यात्रा में सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया इस रैली में राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बबलू सिंह, मीडिया प्रभारी राजीव मिश्र ,कृष्ण मुरारी पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments