सलेमपुर/देवरीया (राष्ट्र की परम्पर)रोड का शिलान्यास हुए महीनो बीत गए लेकिन निर्माण कार्य चालू ना हो सका ।सलेमपुर सोहनाग रोड से होते हुए पश्चिमी इचौना होते हुए यह रोड सेंट जेवियर स्कूल से होते हुए कई गावो को सलेमपुर मुख्यालय से जोड़ने का मुख्य मार्ग है। सलेमपुर नगर के कई नामी स्कूलों तक जाने का इकलौता मार्ग है । जिसमें जीएम अकैडमी, सेंट जेवियर स्कूल आदि हैं।इस रोड के दुर्दशा पर काफी दिनों तक किसी का ध्यान नहीं गया फिर सलेमपुर विधायिका व राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने इस रोड के निर्माण करने का जीमां लिया और पंडित दीनदयाल योजना के तहत महीनो पहले इस रोड का राज्य मंत्री ने शिलान्यास भी कर दिया लेकिन आज तक इस रोड का निर्माण कार्य चालू ना हो सका कारण क्या है की इस रोड का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है । इस रोड से रोज हजारों की संख्या में बच्चों का स्कूल आना जाना है हल्की सी बरसात होने पर इस रोड से आने जाने वाले लोग दुर्दशा झेलने को मजबूर हो जाते है।अभी भी इस रोड पर यात्रा करना कठिन है। क्योंकि यह पूरा रोड गड्ढे में तब्दील है और बड़ी बड़ी गिट्टिया दिखती है ।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि