
–नगर पालिका प्रशासन बरहज का दावा है कि बीस स्थलों पर जलाया जा रहा है अलाव,
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
अलाव जलाने के लिए भले ही दावे कर रहे हैं जिम्मेदार, किन्तु जमीनी सच्चाई बिल्कुल अलग है । बरहज नगर पालिका परिषद के अनेको सार्वजनिक स्थलों का गुरुवार को जायजा किया गया तो, प्रशासन और पालिका अधिकारियों की सच्चाई सामने आई । मुख्य चौराहा, रेलवे तिराहा के पास, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,थाना घाट सहित आदि घाटो व कुछ स्थानों पर अलाव ही नहीं जल रहे थे। जब दिन में अलाव नहीं जल रहा है तो रात में कैसे जलता होगा ? धार्मिक स्थानों के दृश्य से बरहज के बस स्टैण्ड पर अलाव नहीं जल रहा था I पंजाब नेशनल बैंक, सेन्ट्रल बैंक, पूर्वांचल बैंक, एचडीएफसी बैंक पर भी अलाव नहीं जल रहा था, तो नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व थानाघाट पर भी अलाव नहीं जल रहा था वहीँ नगर पालिका के मुख्य गेट पर भी अलाव नहीं जल रहा था, जिसके चलते इस ठिठुरती ठंड में यात्री, राहगीर व आम जन ठिठुरते हुए नजर आयें I फिर भी नगर पालिका प्रशासन दावा कर रहा है कि बीस सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जल रहा है I अब प्रश्न उठता है कि क्या बैंक, बस स्टैंड, अस्पताल, मंदिर व सरयू घाट, व धार्मिक स्थान सार्वजनिक स्थान की श्रेणी में आता है कि नहीं ? बस स्टैंड पर बस का इन्तेजार कर रहे अमरचंद सोनकर, विनय गोंड़, दीपक यादव, विमला देवी, अमरावती देवी, सुखिया देवी, चंदा देवी ने बताया कि अलाव नहीं जलने से हाथ पैर ठंडा हो गया है, बस स्टैंड पर अलाव जलना चाहिए,वही चिंतामणि साहनी, अर्जुन जायसवाल, विवेक गुप्ता, दीपक सिंह, रमेश यादव ने बताया कि पालिका प्रशासन अलाव जलाने के नाम पर केवल कोरम पूरा कर रहा है, जहाँ जरुरत है वहां अलाव नहीं जलाया जा रहा है I सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के लिए लकड़ी गिराने की बात पर नगर पालिका के कर्मचारी बदतमीजी से पेश आ रहे हैं I भाजपा नेता संजय वर्मा ने कहा कि नगर पालिका द्वारा इस कड़ाके की ठंड में पर्याप्त लकड़ी की व्यवस्था नहीं कराई जा रही है, जिससे जनता को राहत मिले सके I हमें तो लगता है लकड़ी में कुछ खेल हो रहा है, इसकी उच्चाधिकारियों से शिकायत कर जाँच कराई जानी चाहिए I इस बावत बरहज तहसीदार अश्वनी कुमार ने बताया कि बस स्टैंड पर अलाव नहीं जलना गंभीर बात है, नगर पालिका प्रशासन को अलाव जलाने हेतु निर्देशित किया गया है, अभी पूछता हूँ I
More Stories
यातायात नियमों के उल्लंघन पर 106 का चालान, 4 सीज
हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
“नाथपंथ और योग” पुस्तक के आवरण का कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया विमोचन