Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहादसे के बाद भी नहीं जागा विद्युत विभाग फिर से सात जगह...

हादसे के बाद भी नहीं जागा विद्युत विभाग फिर से सात जगह टूटे तार

शाहजहांपुर( राष्ट्र की परम्परा)l जैतीपुर क्षेत्र के गांव अवा में विद्युत विभाग की लापरवाही से कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।बुधवार रात फिर से गांव में सात जगह हाईटेंशन विद्युत लाइन के तार टूट कर गिर गए।जिस घर के बाहर बंधे पशु बाल-बाल बच गए।रात होने के कारण बड़ा खतरा टल गया।ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र पर फोन कर लाइन को बंद कराया,तीन माह पूर्व भी जर्जर तार टूटने से दरवाजे के बाहर खड़ी सरला व उसका दामाद सतेंद्र गंभीर रूप से झुलस गए थे। एक माह से ज्यादा चलें उपचार के बाद सरला की 20 अगस्त को जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। फिर भी बिजली विभाग सचेत नहीं हुआ। ग्रामीणों ने बताया बुधवार की रात 10से 11बजे के करीब सभी अपने घरों में थे।तभी गांव के दोदराम,सुरेश,जीतराम,राम रोशन, सोनपाल, मुकेश, विनोद के घर के सामने से निकली 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन विद्युत लाइन के तार टूट कर गिर गए।जिससे घर के बाहर बंधे पशु बाल बाल बच गए।पावर हाउस पर फोन कर विद्युत सप्लाई को बंद कराया। लापरवाही का आलम है यह कि गुरुवार दोपहर तक टूटे हुए विद्युत तार ग्रामीणों के घर के आगे पड़े थे। सूचना पाकर भी विद्युत विभाग का कोई अधिकारी कर्मचारी गांव में नहीं पहुंचा था।ग्रामीणों ने बताया बताया कई बार शिकायत करने के बाद भी विद्युत विभाग द्वारा जर्जर लाइन को ठीक नहीं करवाया जा रहा है।बार तार टूटने के बाद भी बिजली विभाग समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments