Friday, November 28, 2025
Homeमहाराष्ट्रपदोन्नती व ट्रांसफर के बाद भी एल विभाग मनपा से नहीं हो...

पदोन्नती व ट्रांसफर के बाद भी एल विभाग मनपा से नहीं हो रहे थे रिलीव -सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर सहा.अभियंता सागर कर्पे व दुय्यम अभियंता सचिन सरवदे

उपमुख्यमंत्री अजित पवार द्वारा आदेश के बाद नगर अभियंता दिलीप पाटील ने दी तुरंत रिलीव होने की चेतावनी !

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
मनपा अतिरिक्त आयुक्त द्वारा एल विभाग महानगरपालिका के 3 अधिकारियों के ट्रांसफर पदोन्नती हुए करीब 2 से लेकर 3 माह बीत गए। लेकिन मनपा के आदेशों को अनदेखा करते हुए सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर सहा.अभियंता सागर कर्पे व दुय्यम अभियंता सचिन सरवदे ने अभी तक रिलीव नहीं लिया है ।
इस गंभीर विषय को लेकर राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट के अल्पसंख्यक विभाग महाराष्ट्र प्रदेश संघटक सचिव अकबर शेख ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार मनपा आयुक्त अतिरिक्त आयुक्त व नगर अभियंता को लिखित मे शिकायत दिनांक 29 मई 2024 को की थी इस विषय को संज्ञान मे लेकरं अजित पवार द्वारा मंत्रालय से मनपाआयुक्त व नगर अभियंता को रिमार्क कर तींनो अधिकारियो को तुरंत रिलीव किया जाए ऐसा आदेश उपमुख्यमंत्री अजित पवार कक्ष के तरफ से की गयी है।
अब देखना है की उपमुख्यमंत्री के आदेशो का पालन एल विभाग मनपा के यह तींनो भ्रष्ट अधिकारी कब करते है और पारदर्शिता के तहत काम करने वाले ईमानदार अधिकारियो को मनपा एल विभागीय कार्यालय मे कब नियुक्त किया जाता है यह एक यक्ष प्रश्न तमाम स्थानिको मे उत्पन्न हो रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments