बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)|पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार वर्मा के निर्देशन में पुलिस लाइन सभागार में बहराइच परिवार परामर्श केन्द्र पर काउंसलर फहीम किदवई सर्वजीत सिंह,डी०पी०सिंह ,अनुराधा श्रीवास्तव व महिला थाना प्रभारी निरीक्षक शीला यादव,महिला आरक्षी उर्मिला सिंह,आरक्षी राशि शुक्ला,आरक्षी किरन दुबे व अन्य परामर्शदाताओं की उपस्थिति में पारिवारिक मामलों में सुलाह-समझौते का प्रयास किया गया। महिला थाना पर प्रत्येक रविवार को पारिवारिक विवादों की प्राप्त शिकायतों में परामर्शदाताओं के माध्यम से परिवारों को पुनः जोड़ने का कार्य किया जाता है। प्रभारी निरीक्षक महिला थाना शीला यादव ने बताया कि उनके समक्ष काफी ऐसी शिकायत थाने पर एवं उच्च अधिकारियों से प्राप्त होती हैं lजिनमें पति-पत्नी में घरेलू कलह होनेे कारण मुकदमें शुरू हो जाते हैं l पति एवं अन्य ससुरालीजनों के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न,घरेलू हिंसा,साक्षी गृहस्थी में निवास को लेकर शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं l परिवारों में विघटन न हो इस कारण से परामर्शदाताओं का सहयोग लेकर प्रत्येक रविवार को थाना परिसर में पक्षकारो के मध्य समझौता कराया जाता है। इस रविवार 05 मामलों में पति-पत्नी उनके सगे संबंधियों को बुलाया गया । प्रभारी निरीक्षक महिला थाना शीला यादव व टीम के अथक प्रयास से 05 परिवारों को बिखरने से बचाया गया व उनकी साथ-साथ में विदाई करायी गयी । 05 प्रकरण में सुलह समझौता किया गया जिन पति-पत्नी की विदाई करायी गयी उनको भी अगले रविवार को कुशलक्षेम पूछने के लिए पुन: बुलाया गया है जिससे सुलह की स्थिति से अवगत करा सकें।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस