November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आचार संहिता एवं निर्वाचन को सुगम बनाने हेतु कन्ट्रोल रूम की स्थापना

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी नगर निकाय रमेश रंजन ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में, आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन एवं निर्वाचन को सुगम रूप से क्रियान्वित कराए जाने हेतु निर्वाचन कंट्रोल रूम की स्थापना कलेक्ट्रेट में की गई है। जहां निम्न अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
इस क्रम में प्रभारी एस एस टी/ एम एस टी/ वीडियो कैमरा वेबकास्टिंग /सीसीटीवी कैमरा व्यवस्थापन एवं मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के अनुपालन हेतु अपर जिलाधिकारी न्यायिक उपमा पाण्डेय को नोडल प्रभारी व सहायक नोडल प्रभारी के रूप में अपर उप जिलाधिकारी पडरौना कल्पना जयसवाल, उर्दू अनुवादक पंचायत राज विभाग रिजवानुल्लाह खान को नियुक्त किया गया है। इस क्रम में निर्वाचन कंट्रोल रूम के नोडल प्रभारी शैलेंद्र कुमार राय तथा सहायक नोडल रवि प्रताप राय (जिला आपदा विशेषज्ञ) व अनिल कुमार (वरिष्ठ सहायक जिला सेवायोजन) को नियुक्त किया गया है। मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति हेतु, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार को नोडल अधिकारी तथा सहायक नोडल के रूप में प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट राजेश श्रीवास्तव तथा ई0 आर0 के0 लिपिक रवि श्रीवास्तव को बनाया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त अनुसार अधिकारियों/ कर्मचारियों को आदेशित किया गया है कि सौपें गए कार्यों का ससमय संपादन करने हेतु पूर्ण रूप से उत्तरदाई होंगे। निर्वाचन कंट्रोल रूम का नंबर 05564 – 240590 है।