
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन, संत कबीर नगर में जनपद के समस्त थानों को कार्य संचालन हेतु आवश्यक सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारीगण सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
वितरित सामग्री में सफाई और सुविधा संबंधी सामग्री शामिल थी। जैसे कि वाइपर, झाड़ू, फिनायल, हैण्डवाश आदि वितरित किया गया।
इसका उद्देश्य जनपद के समस्त थानों को आवश्यक सामग्री प्रदान करना था। जिससे वे अपने कार्यों को सुचारु रूप से संचालित कर सकें।
