गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
संवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा सोमवार 23 सितंबर को नगर निगम गोरखपुर द्वारा चलाए जा रहे हैं, स्वच्छता महा अभियान के तहत शाहपुर आवास विकास कॉलोनी में स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छता ही सेवा है बीमारी जानलेवा है विषय पर एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल की प्राचार्या निवेदिता कौशिक ने।स्वच्छ हवा एवं स्वच्छता के विषय पर प्रकाश डाला। अपने शहर को स्वच्छ कैसे रखें इस विषय पर संवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी जोन 10 की टीम द्वारा बच्चों को जागरूक किया गया तथा स्वच्छता के बारे में बच्चों से कुछ प्रश्न किए गए जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने वाली आमना हुसैन,द्वितीय स्थान पाने वाली आयुषी तिवारी एवं तृतीय स्थान पर आने वाली आरोही पांडेय को भारतीय जनता पार्टी की क्षेत्रीय अध्यक्ष अमिता गुप्ता एवं रागिनी जायसवाल द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाएं तथा संवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी के आदित्य चौधरी सौरभ मिश्र, विशाल सिंह चौहान, अनु पासवान, पिंकी यादव, सहित दर्जनों छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
More Stories
रामजानकी मार्ग भूमि बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधी मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
कवरेज कर रहे पत्रकार से कोतवाल कर्नलगंज ने की अभद्रता, छिनवा लिया फोन
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं