वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में एवं वरिष्ठ आंकड़ा व संसाधन प्रबंधक एवं राजभाषा अधिकारी नवनीत कुमार वर्मा के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के राजभाषा विभाग के तत्वावधान में चल रहे राजभाषा सप्ताह के अंतर्गत 19 सितम्बर,2024 (वृहस्पतिवार) को.भारतेंदु सभाकक्ष में भारत की वर्तमान शिक्षा निति और उसका प्रभाव अथवा सूचना क्रांति के युग में हिंदी की दशा एवं दिशा पर विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल के विभिन्न विभागों एवं विभिन्न स्टेशनों पर कार्यरत कुल 40 कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का संचालन वरिष्ठ आंकड़ा व संसाधन प्रबंधक एवं राजभाषा अधिकारी नवनीत कुमार वर्मा ने किया। इस अवसर पर कनिष्ठ अनुवादक अजय कुमार सिंह,अमित कुमार,कनिष्ठ अनुवादक पूनम त्रिपाठी एवं ममता यादव की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
ज्ञातव्य हो कि राजभाषा सप्ताह के अंतर्गत अगली प्रतियोगिता 20/09/2024(शुक्रवार) को 15:30 बजे से भारतेंदु सभाकक्ष में हिंदी टिप्पण एवं प्रारुप लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । उक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त कर्ताओं के साथ दो प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में क्रमश: रुपये 1000/-,800/- 600/- एवं 400/- के पुरस्कार मंडल रेल प्रबंधक द्वारा 27.09.2024 को राजभाषा सप्ताह के समापन समारोह में प्रदान किया जाएगा।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
डेंगू प्रबंधन पर विशेष जोर दे डॉक्टर-दिव्या
ई-कंटेंट क्षेत्र से पूरी दुनिया है मुट्ठी में: प्रो. पूनम टण्डन
तक्षशिला ई-लाइब्रेरी उद्घाटन ई-कंटेंट क्षेत्र से पूरी दुनिया है मुट्ठी में: पूनम टण्डन