October 9, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उच्च प्राथमिक विद्यालय मे कराई गई निबंध कला व स्वच्छता क्लब की प्रतियोगिता

रामपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद के विकास खण्ड बिलासपुर में राज्य पेय जल एवं स्वच्छता मिशन की टीम द्वारा, ग्राम पंचायत मनिहार खेड़ा के उत्तर प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम निबंध एवं आर्ट की प्रतियोगिता कराई गई। इस दौरान स्वच्छता क्लब का गठन करते हुए हैंडवाश एवं पेयजल के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें मास्टर ट्रेनर सुभाष सक्सेना, ट्रेनर कमलेश दिवाकर के द्वारा पेयजल सम्बन्धित जानकारी दी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक ने बच्चो आशीर्वाद वचन कहा और और पेय जल एवं स्वच्छता पेयजल एवं स्वच्छता के शपथ भी दिलाए और अध्यापक द्वारा तीन प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य और अन्य शिक्षक गण, ग्राम प्रधान, जिला परियोजना समन्वयक अब्दुल अजीज, अंजली सिंह, कोर्डिनेटर आदि उपस्थित रहे।