गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय युवा सप्ताह (12 से 17 जनवरी 2026) के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र निर्माण, सामाजिक चेतना और रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा सप्ताह युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लेने का अवसर प्रदान करता है। युवाओं को अपने विचार, रचनात्मकता और सेवा भाव के माध्यम से समाज व राष्ट्र के विकास में योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सत्यपाल सिंह ने प्रतियोगिता की प्रस्तावना प्रस्तुत की। डॉ. आमोद राय ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्री प्रकाश सिंह ने किया जबकि अंत में डॉ. नुपुर सिंह ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डॉ. आलोक कुमार, डॉ. पवन कुमार, डॉ. दुर्गेश पाल, डॉ. कुसुम रावत, डॉ. दीपक सिंह, डॉ. सुशील कुमार सिंह सहित अन्य कार्यक्रम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय चेतना, युवा शक्ति और राष्ट्र निर्माण जैसे विषयों पर प्रभावशाली प्र
राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित
RELATED ARTICLES
