Monday, October 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमूलभूत सेवाएं प्रदान करने वाले उपकरण खराब पड़े हैं

मूलभूत सेवाएं प्रदान करने वाले उपकरण खराब पड़े हैं

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) नव सृजित नगर पंचायत पयागपुर को बने हुए 3 वर्ष से ज्यादा हो गए लेकिन अभी भी मूलभूत सेवाएं प्रदान करने वाले
खराब पड़े हैं और ना चलने के कगार पर हैं इसी के तहत नगर पंचायत पयागपुर अंतर्गत आने वाले पयागपुर इकौना रोड पर राम जानकी मंदिर के निकट सरकारी जल निगम का नल विगत लगभग एक – दो सालों से खराब पड़ा हुआ है लेकिन अभी तक नल को सही करने का प्रयास नहीं किया गया ; जिस कारण आसपास के रहने वाले स्थानीय लोग और ठेला लगाने वाले दुकानदार तथा स्थानीय दुकानदार सरकारी जल निगम के पानी से आज भी वंचित हैं | अगर किसी व्यक्ति को अपनी प्यास बुझानी हो तो इस चौराहे पर नल आपको आसानी से खोजने पर भी नहीं मिलेंगे जो सरकारी इंडिया मार्का हैंड पंप पहले से लगे हुए हैं वह सही भी नहीं है और जो खराब पड़े हैं वह बिल्कुल खराब ही पड़े हुए हैं उनको सही करने की जहमत किसी ने नहीं उठाई ; जबकि इस चौराहे पर प्रतिदिन 2000 से ज्यादा लोगों का आवागमन होता है | इस चौराहे पर ठेला खुमचा लगाने वालों ने बताया कि 2 साल से ऊपर हो गया लेकिन अभी तक सरकारी इंडिया मार्का हैंड पंप नल सही नहीं हुआ इसके लिए कई बार प्रयास भी किया गया तथा सरकारी जल निगम नल के पास काफी गंदगी एवं कूड़े का ढेर लगा हुआ है जिसे नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने कभी हटाने का प्रयास ही नहीं किया | सरकारी इंडिया मार्का हैंड पंप को सही करने की मांग पप्पू टिकिया वाले, आशीष जायसवाल ,रामकुमार, चिक्कन साइकिल स्टोर ,मनोज रस्तोगी ,मनोज गुप्ता एवं सुनील गुप्ता ने किया |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments