May 9, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक मानव का परम कर्तव्य-श्वेता जायसवाल

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने मोहन सिंह पार्क में किया वृक्षारोपण।
बताते चलें कि बुधवार 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने मानव जीवन की सुरक्षा हेतु अटल तिराहा स्थित मोहन सिंह पार्क में वृक्षारोपण कर लोगो को जागरूक किया।उन्होंने कहा कि प्रत्येक मानव का कर्त्तव्य है कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वर वृक्षारोपण करे, ताकि हम सभी का जीवन के साथ साथ आने वाली पीढ़ियो का जीवन स्वस्थ एवं आनन्द रहित हो। आइए अधिक से अधिक पौधे लगाए। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद गौरा बरहज सभागार में सफाई प्रभारी एवं सफाई नायकों के साथ अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी द्वारा ब्राण्ड एम्बेसडर रामेश्वर यादव एवं रमेश चंद्र अंजान, का माल्यार्पण एवं वस्त्र देकर स्वागत किया गया। ततपश्चात पर्यावरण के संरक्षण हेतु वृक्षारोपण व जनमानस को जागरूक करने का संकल्प लिया गया।