
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)।
जनपद के प्रख्यात पर्यावरणविद् शिक्षा एवं समाजशास्त्री स्वर्गीय डॉ राधेश्याम श्रीवास्तव स्मृति में अहिरौरा चित्तौरा में पर्यावरण एवं जल संरक्षण चौपाल का आयोजन कर पंचवटी प्रजाति के वृक्षों के रोपण एवं उनके संरक्षण का सामुहिक संकल्प लिया गया। आयोजित चौपाल में क्षेत्र के प्रगतिशील कृषक,शिक्षक ,साहित्यक,अधिवक्ता व जनप्रतिनिधि समेत सैकड़ों पर्यावरणविद उपस्थित रहे।महामना मालवीय मिशन की ओर से अयोजित पर्यावरण चौपाल को सम्बोधित करते हुऐ संविधान विशेषज्ञ कानूनविद अनिल त्रिपाठी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण मानव जीवन के लिये अमुल्य निधि है जीवन के लिये आवश्यक है कि अधिकाधिक संख्या में वृक्षों का रोपण किया जाएं और उनका संरक्षण भी किया जाएं ताकि धरती का वातावरण मानवानुकूल बना रह सके।मिशन संरक्षक प्रख्यात समाजसेवी राजा भैया यश्वेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि स्वर्गीय डॉ राधेश्याम श्रीवास्तव ने अपना सर्वस्व जीवन पर्यावरण के प्रति समर्पित कर रखा था उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सब मिलकर सघन वृक्षारोपण महाभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण का कार्य करे।मालवीय मिशन अध्यक्ष(अवध) संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि संगठन के तत्वावधान में गांव गांव में जन जागरण अभियान चलाकर पंचवटी प्रजाति के वृक्षों के रोपण एवं उनके संरक्षण का प्रभावी कार्य किया जा रहा है।रूल ऑफ लॉ सोसाइटी अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने पर्यावरण समीक्षा के लिए प्रत्येक व्यक्ति से अपने जीवनकाल मे कम से कम दो वृक्ष लगाकर उनको संरक्षित करने का आवाहन किया।प्राचार्य संघ संरक्षक डॉ भुदेश्वर पांडेय ने स्वर्गीय डॉ राधेश्याम को आदर्श शिक्षक बताते हुए शिक्षकों से उनके बताये रास्तो पर चल कर समाज को नवजागरण करने का आवाहन किया कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डॉ पंकज श्रीवास्तव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक आलोक श्रीवास्तव ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य संघ अध्यक्ष रमेश मिश्रा ने किया आयोजित चौपाल में प्रमुख रूप प्रधानाचार्य घनश्याम , प्रधानाचार्य डॉ.प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य डॉ.एम.पी. भारती, प्रधानाचार्य रमेश मिश्रा , प्रधानाचार्य अयोध्या प्रसाद यादव , डॉ.श्याम कुमार चौधरी, मोहना प्रताप नारायण , प्रवक्ता राम बिहारी बाजपेई, प्राचार्य नीरज बाजपेई , अधिवक्ता गौरव वर्मा , प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक इंजीनियर रिजवान उल्ला सिद्दीकी, प्रवक्ता अभिनव सिंह , अवनिद्र यादव , सहज राम यादव , शैलेंद्र कुमार वर्मा, जिला पंचायत सदस्य अभिमन्यु सिंह, डॉ.राजेश तिवारी,प्रधानध्यापक प्रभात कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे समापन अवसर पर उपस्थित लोगों को मालवीय मिशन की ओर से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाकर सबको वृक्ष वितरण भी किया गया।
More Stories
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न
जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुनहेंगे छत्तीसगढ़ में, अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा खरगे होगे छत्तीसगढ़ में, अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा