Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपरिषदीय विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान

परिषदीय विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। इको क्लब के तहत प्रदेश के प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान के अंतर्गत औषधीय पौधों का रोपण किया जाएगा। इको क्लब बलिया के नोडल अधिकारी शैलेन्द्र प्रताप यादव ने प्राथमिक विद्यालय कौसन्डर में बच्चों के साथ पौधरोपण करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले 1490 दिनों से वे लगातार वृक्षारोपण कर धरती को हरा-भरा एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए प्रयासरत हैं। मिशन लाइफ के तहत इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम और जागरूकता उत्पन्न करना है। इस कार्यक्रम के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों को ₹1500 और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को ₹2000 की धनराशि उपलब्ध कराई गई है। शैलेन्द्र प्रताप यादव ने कहा कि अत्यधिक दोहन और मशीनीकरण के कारण भूमिगत जल स्रोत सूख रहे हैं और नदियों का पानी भी दूषित होता जा रहा है। यह भविष्य की पीढ़ियों के लिए गंभीर संकट पैदा कर सकता है। उन्होंने अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और जल संरक्षण की दिशा में ठोस प्रयास करने की अपील की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments