February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग योजना के अन्तर्गत छात्रों का प्रवेश परीक्षा 9 जुलाई को

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग योजना के अन्तर्गत छात्रों की प्रवेश परीक्षा, 9.07.2023 को उदित नारायण इण्टर कालेज पडरौना, कुशीनगर में दो पालियों में सम्पन्न कराया जाना है। प्रथम पाली 10:00 बजे से 12:00 बजे तक यू०पी०एस०सी०/ यू०पी०पी०एस०सी० का तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 2:00 बजे से 4:00 बजे तक नीट, जेई, बैंक / एस०एस०सी०/रेलवे तथा एन०डी०ए० /सी०डी०एस० की प्रवेश परीक्षा सम्पन्न होगा। छात्र / छात्राओं का एडमिट कार्ड उनके द्वारा उपलब्ध कराये गये ई-मेल आई0डी0 पर प्रेषित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर प्रवेश परीक्षा में इच्छुक छात्र / छात्राएं ससमय परीक्षा केन्द्र पर अपना एडमिट कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर परीक्षा प्रारम्भ होने से 30 मिनट पहले पहुँच कर परीक्षा में सम्मिलित होना सुनिश्चित करें ।