July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विवि में प्रवेश परीक्षा शुरू, आठ राज्यों के अभ्यर्थी हुए शामिल

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय,गोरखपुर में स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं की प्रवेश परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से प्रारंभ हुई। कुलपति प्रो पूनम टंडन ने आज परीक्षा केंद्र का दौरा किया और परीक्षार्थियों से परीक्षा तथा परिसर की व्यवस्था के बारे में उनकी राय जानी।
शुक्रवार की सुबह मुख्य नियंता के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा प्रारंभ हुई । अधिष्ठाता छात्र कल्याण की ओर से मार्ग और भवन संकेतक के पोस्टर लगाए गए थे और राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से विद्यार्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी लगाए गए थे।

आठ राज्यों के अभ्यर्थी हुए शामिल

शुक्रवार की परीक्षा में देश के विभिन्न क्षेत्रों के अभ्यर्थी सम्मिलित हुए । सुबह के सत्र में बी.ए.जे.एम.सी. विषय में मुख्य रूप से बिहार से , झारखंड से ,पश्चिम बंगाल से और एम.ए. अंग्रेजी विषय में बिहार से और नागालैंड से अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
इसी प्रकार सायं सत्र की प्रवेश परीक्षा में मध्य प्रदेश से, महाराष्ट्र से, बिहार से और दिल्ली से अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था ।अभ्यर्थियों ने कुलपति से बातचीत करते हुए परीक्षा व्यवस्था के प्रति संतोष एवं प्रसन्नता व्यक्त की।

पहले दिन 88 प्रतिशत रही उपस्थिति

प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि सुबह के सत्र में 2 विषयों बी.ए.जे.एम.सी.और एम.ए. अंग्रेजी विषय की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें कुल 372 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 329 अभ्यर्थी उपस्थित और 43 अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा में कुल पंजीकृत अभ्यर्थियों के सापेक्ष 88% से अधिक अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई।
सायं सत्र की प्रवेश परीक्षा में एक विषय की प्रवेश परीक्षा में डी.फॉर्म.विषय की आयोजित हुई। इस परीक्षा में कुल पंजीकृत 318अभ्यर्थियों में से 271 अभ्यर्थी उपस्थित और 47 अनुपस्थित रहे । इस परीक्षा में पंजीकृत अभ्यर्थियों के सापेक्ष 85% उपस्थिति दर्ज की गई।

You may have missed