Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविधि के विद्यार्थियों ने किया नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन एवं जेल भ्रमण

विधि के विद्यार्थियों ने किया नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन एवं जेल भ्रमण

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में जारी तीन दिवसीय ‘संविधान दिवस’ समारोह के तीसरे दिन बुधवार को विश्वविद्यालय के विधि संकाय द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विधि संकाय द्वारा आयोजित संविधान दिवस समारोह के तीसरे दिन बी.ए.एलएल.बी.के विद्यार्थियों के द्वारा सर्वप्रथम सुबह 11:00 बजे ‘सोशल मीडिया का दुष्प्रभाव’ विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक का मंचन, कला संकाय भवन तथा विश्वविद्यालय गेट पर किया गया। नुक्कड़ नाटक के दौरान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन के साथ ही विधि विभाग की अधिष्ठाता तथा अध्यक्ष प्रोफेसर अहमद नसीम, बी.ए.एलएल.बी. कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर तथा संविधान दिवस कार्यक्रम के समन्वयक प्रोफेसर जितेंद्र मिश्र सहित विभाग के सभी शिक्षक तथा कर्मचारी मौजूद रहे।
इसके अतिरिक्त एल. एल. बी. तृतीय वर्ष छात्रों एवं छात्राओं का ज़िला न्यायालय एवं जिलाधिकारी कार्यालय भ्रमण आयोजित किया गया। भ्रमण के दौरान अमित दुबे, राम कृष्ण त्रिपाठी, श्रीj जय प्रकाश आर्य एवं श्री पंकज कुमार सिंह विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए उपस्थित थे।
तदुपरांत बी.ए.एलएल.बी. नवम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को मंडलीय कारागार, गोरखपुर का भ्रमण भी कराया गया। जेल भ्रमण के दौरान छात्रों को बंदियों की दैनिक चर्या के बारे में जानकारी दी गई। छात्रों को पाकशाला, टेरीकॉटा उद्योग, सिलाई उद्योग, गौशाला तथा विभिन्न बैरकों आदि का भ्रमण भी कराया गया। साथ ही कारागार में स्थित जवाहरलाल नेहरू स्मृति स्थल तथा पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के बलिदान स्थल को भी दिखाया गया। इस दौरान जेल अधीक्षक डी.के.पांडेय तथा जेलर को नरेश कुमार ने बंदियों तथा कारागार प्रशासन आदि की जानकारी दी।
इस अवसर पर विधि संकाय के अधिष्ठाता/अध्यक्ष प्रोफेसर अहमद नसीम, कोऑर्डिनेटर बी.ए.एलएल.बी.प्रोग्राम तथा संविधान दिवस कार्यक्रम के समन्वयक प्रोफेसर जितेंद्र मिश्र के निर्देशन में विभाग के सहायक आचार्य डॉ. मो.अंसार आलम, डॉ.गिरीश कुमार सिंह, डॉ.संदीप कुमार सिंह, डॉ.अभिनव द्विवेदी तथा आशीष नाथ तिवारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments