Monday, October 13, 2025
HomeSportsENG W vs BAN W: हीदर नाइट के अर्धशतक से इंग्लैंड ने...

ENG W vs BAN W: हीदर नाइट के अर्धशतक से इंग्लैंड ने बांग्लादेश को चार विकेट से हराया, टूर्नामेंट में दर्ज की लगातार दूसरी जीत

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। महिला विश्व कप 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को चार विकेट से पराजित किया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत अपने नाम की। टीम की जीत में पूर्व कप्तान हीदर नाइट की नाबाद 79 रनों की अर्धशतकीय पारी ने अहम भूमिका निभाई।

इंग्लैंड को जीत के लिए बहाना पड़ा पसीना

बांग्लादेश द्वारा दिए गए 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत लड़खड़ा गई। टीम ने पांच विकेट 78 रन पर ही गंवा दिए, लेकिन हीदर नाइट ने मोर्चा संभालते हुए टीम को संकट से बाहर निकाला। उन्होंने 111 गेंदों पर 79 रन (8 चौके, 1 छक्का) की नाबाद पारी खेली और टीम को 46.1 ओवर में 182/6 तक पहुंचाकर जीत दिलाई।
कप्तान नेट सिवर ब्रंट ने 32 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से फाहिमा खान ने तीन विकेट, जबकि मारुफा अख्तर ने दो विकेट लिए।

स्पिनरों का जलवा, बांग्लादेश 178 पर ऑलआउट

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 49.4 ओवर में 178 रन पर सिमट गई। शोभना मोस्तारी (60 रन, 108 गेंद) ने टिककर बल्लेबाजी की, जबकि राबिया खान ने 27 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाए।
इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्सेलेटन ने 3 विकेट, चार्लोट डीन और एलिस कैपसी ने दो-दो विकेट चटकाए। इंग्लैंड की गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए एक्सेलेटन ने 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

मैच का टर्निंग पॉइंट

जब इंग्लैंड 78 पर 5 विकेट गंवा चुकी थी, उस वक्त हीदर नाइट ने बेहतरीन संयम दिखाया। उन्होंने छोटे-छोटे साझेदारी करते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। यह पारी इंग्लैंड की जीत की रीढ़ साबित हुई।

इंग्लैंड का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा, जबकि बांग्लादेश टीम अपने अगले मैच में वापसी करने के इरादे से उतरेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments