
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
सलेमपुर नगर में आज अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया, जिसमें तहसील प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बाजार में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों और रेहड़ी पटरी वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। सड़क पर सामान रखने वाले दुकानदारों को फटकार लगाते हुए उन्हें सड़क के किनारे अपने सामान को रखने के निर्देश दिए गए।सलेमपुर नगर पंचायत क्षेत्र में रोजाना जाम की समस्या बनी रहती है, खासकर स्टेशन रोड में जहां दुकानदारों द्वारा दुकान के समानो को सड़क तक रखा जाता है और रेहड़ी पटरी वाले भी सड़क पर बेतरतीब तरीके से ठेले लगाते हैं। इस अतिक्रमण के कारण छोटी-बड़ी गाड़ियों का रास्ता अवरुद्ध हो जाता है, जिससे न केवल यातायात की समस्या होती है, बल्कि एंबुलेंस जैसे जरूरी वाहन भी जाम में फंसकर परेशान हो जाते हैं। सलेमपुर उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव ने जब सलेमपुर में कार्यभार ग्रहण किया था तभी प्रेस वार्ता के दौरान नगर में अतिक्रमण की समस्या से इनको पत्रकारों ने अवगत कराया था तब से कई मर्तबा तहसील प्रशासन और नगर पंचायत द्वरा अतिक्रमण हटाने संबंधित उद्घोष किया गया था ।इस अतिक्रमण के हटने से नगर में आने वाले लोगो को कुछ राहत मिलेगी और जाम से भी जनता को निजात मिलेगी ।
More Stories
वेद ही संपूर्ण विज्ञान: प्रो. हरि नारायण तिवारी
हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का प्रशिक्षण व टीकाकरण 20 अप्रैल को
फरियादियों की समस्या का किया जाए समयबद्ध निस्तारण-डीडीओ