January 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नाले पर अतिक्रमण अतिशीघ्र हटाया जाए -नगर आयुक्त

जटाशंकर रामलीला मैदान पर किए गए अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाया जाए- नगर आयुक्त

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
बरसात होने पर जलनिकासी सुनिश्चित कराने के लिए नगर निगम द्वारा युद्धस्तर पर महानगर के समस्त नालों की लगातार सफाई कराई जा रही हैं। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल धर्मशाला में टिनघर पुलिया एवं सूरजकुंड में अग्रहरि पुलिया पर चल रहे नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया।
टिनघर पुलिया के बड़े नाले पर बड़े पोकलेन द्वारा सिल्ट निकालने का कार्य कराया जा रहा था। सफाई निरीक्षक रामविजय द्वारा बताया गया कि रामलीला मैदान के पीछे भरत मिलाप से जटाशंकर चौराहा तक लोगों द्वारा नाले पर अतिक्रमण करके निर्माण कार्य करा लिया गया है जिससे नाले की सफाई संभव नहीं हो पा रही है, इसके साथ ही टिनघर पुलिया के नाले के दोनों तरफ एवं पूरे रामलीला मैदान पर अतिक्रमण करके अवैध निर्माण कर लिया गया है, रामलीला मैदान की जमीन पर लोगों द्वारा अवैध रूप से गिट्टी बालू मोरंग आदि बेचा जा रहा है पूर्व में इन लोगों को अतिक्रमण हटाने हेतु नोटिस जारी किया जा चुका है, अभी तक किसी के द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया है।
नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह को निर्देशित किया कि आज ही प्रवर्तन दल की टीम के साथ टिनघर पुलिया के आसपास, भरत मिलाप से जटाशंकर चौराहे तक एवं रामलीला मैदान की जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटवाना सुनिश्चित करें नगर आयुक्त ने अवर अभियंता विवेकानंद को टिन घर पुलिया की नाली की ऊंचाई बढ़ाकर नाले को स्लैब से ढकने हेतु निर्देशित किया गया सूरजकुंड में अग्रहरि पुलिया पर चल रहे नाला सफाई का निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अग्रहरि पुलिया पर बने नए नाले में काफी ज्यादा मात्रा में प्लास्टिक आदि बहकर आ जा रहा है नगर आयुक्त ने सहायक अभियंता शैलेश कुमार को अग्रहरि पुलिया पर जगह-जगह जाली लगाने के लिए निर्देशित किया जिससे प्लास्टिक वगैरा बहकर नाले में न जाए।