
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। क़स्बा के पटेल नगर डीह स्थान निवासी इन्प्रजीत यादव पुत्र श्रीपत यादव ने शुक्रवार को नगर पालिका के अध्यक्ष / अधिशासी अधिकारी को शिकायती पत्र देकर सार्वजनिक जमीन में हुए अवैध अतिक्रमण को हटवाने का मांग किया है I दिए पत्र में उन्होंने अवगत कराया है कि मेरे घर के सामने मौजूद सरकारी भूमि में एक व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती नाद, खूंटा, छांटी काटने वाला मशीन गाड़कर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है
और गोबर रखकर गन्दगी फैलाया जा रहा है। मना करने पर मनबढ़ व्यक्ति झगडा पर उतारू हो जा रहा है I
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की