सिकंदरपुर/बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
कस्बा सिकंदरपुर में जलपा तिराहा से इंदिरा मार्केट तक अतिक्रमण, अवैध ठेला-खुमची एवं बेतरतीब ई-रिक्शा संचालन के कारण लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र के बस स्टेशन चौराहा, जलपा स्थान, जालालीपुरा एवं हॉस्पिटल रोड जैसे प्रमुख मार्गों पर दिनभर जाम लगा रहना आम बात हो गई है। इससे आम नागरिकों, दुकानदारों, राहगीरों और मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि मुख्य सड़कों पर अवैध रूप से ठेला-खुमची लगाकर व्यापार किया जा रहा है, वहीं ई-रिक्शा चालक मनमाने ढंग से सड़क पर वाहन खड़े कर देते हैं। संकरी सड़कों पर अतिक्रमण के चलते वाहनों का आवागमन बाधित हो जाता है, जिससे कई बार लंबा जाम लग जाता है। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और अस्पताल जाने वाले मरीजों को होती है। एंबुलेंस व अन्य आपातकालीन सेवाओं को भी जाम में फंसना पड़ता है, जो बेहद चिंताजनक है।स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार प्रशासन एवं पुलिस को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस और स्थायी कार्रवाई नहीं हो सकी है। कभी-कभार अभियान चलाकर औपचारिकता निभा दी जाती है, लेकिन कुछ ही समय बाद फिर से अतिक्रमण जस का तस हो जाता है। नगरवासियों ने मांग की है कि सिकंदरपुर पुलिस एवं तहसील प्रशासन संयुक्त रूप से सख्त अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाए, अवैध ठेला-खुमची को निर्धारित स्थानों पर व्यवस्थित करे तथा ई-रिक्शा संचालन के लिए नियम तय किए जाएं, ताकि कस्बे को जाम की समस्या से राहत मिल सके।
