Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगन्ना किसानों को शरदकालीन बुवाई के प्रति प्रोत्साहित करे: शरदकालीन गन्ना की...

गन्ना किसानों को शरदकालीन बुवाई के प्रति प्रोत्साहित करे: शरदकालीन गन्ना की करें बुवाई- अधिशासी उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पथरदेवा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के जेपी चौराहा पर बुधवार को गन्ना किसानों को शरदकालीन बुवाई के प्रति प्रोत्साहित करने और उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड, यूनिट न्यू इंडिया शुगर मिल, हाटा कुशीनगर के द्वारा बैठक आयोजित हुई।बैठक में अधिशासी उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना और गन्ना उत्पादन में गुणवत्ता के साथ वृद्धि करना है। इसके लिए शरदकालीन गन्ना बुवाई अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो सकती है। अतः सभी किसान भाई अधिक से अधिक क्षेत्रफल में शरदकालीन गन्ने की बुवाई करें। उन्होंने आगे बताया कि फैक्ट्री किसानों को निम्नलिखित सुविधाएं अनुदान के रूप में उपलब्ध करा रही है। गन्ना के साथ सरसों की सह फसल बोने पर सरसों के बीज पर 50 प्रतिशत अनुदान, गन्ना के साथ गेहूं की फसल बोने पर गेहूं के बीज पर 50 प्रतिशत अनुदान, भूमि उपचार के लिए ट्राइकोडर्मा पर 50 प्रतिशत की छूट, बीज उपचार हेतु हेक्जास्टाफ फफूंदनाशक पोटाश एवं सिंगल सुपर फास्फेट खाद, नीम केक, एमीडाक्लोरोपिड, हमला, नेटजेन तथा नीलगायों से परेशान किसानों के लिए सब्सिडी पर झटका मशीन आदि कीटनाशकों डिस्क प्लाऊ, गन्ना बुवाई मशीन, गन्ना कटाई मशीन, छिलाई मशीन, छोटा ट्रैक्टर आदि कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री का उद्देश्य किसानों की लागत घटाना और उत्पादकता बढ़ाना है। इन सभी सुविधाओं का लाभ उठाकर किसान अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। पूर्व प्रधान वाचस्पति तिवारी,दीपक मिश्रा, कृष्णामोहन राय , विक्की राय, कोटवा मिश्र ग्राम प्रधान मुन्ना यादव , जेपी बाबा, अवधलाल, सुग्रीव सिंह,करुणेश राय, सुरेंद्र राय, दयानंद तिवारी, कौशलेश राय, नकुल कुशवाहा, उदयभान कुशवाहा, राजकुमार, रमाशंकर कुशवाहा, प्रभुनाथ राय, , अतुल राय,ATSP कमलेश, प्रद्युम्न कुशवाहा, सुभाष सिंह, हरिकिशुन, मैनेजर, विकास सिंह, जितेन्द्र मिश्रा, प्रदीप, आनंद पटेल, राजा बाबू, झुनझुन तिवारी,मुकेश यादव,रामायन, महेंद्र, दिलीप, मुनीब, लल्लन कुशवाहा मुनीब,श्रीकांत समेत अनेक सम्मानित किसान व जोनल इंचार्ज अमरजीत वर्मा व क्षेत्रीय इंचार्ज अरविन्द कुशवाहा उपस्थित रहे। किसानों ने भी सुझाव साझा किए और फैक्ट्री प्रशासन से गन्ना उठान, सप्लाई मोड,पर्ची वितरण एवं समय से पेराई शुरू करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/trailer-truck-caught-fire-owner-suffered-burn-injuries-driver-and-helper-saved-their-lives-by-jumping-out/

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments